MP Election Result : चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से बीजेपी रिकॉर्ड जीत दर्ज की ओर बढ़ रही है. बीजेपी के शंकर ललवानी ने बसपा के संजय सोलंकी पर 4 लाख 63 हजार वोट की बढ़त बना ली है. गुना से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 लाख वोटों से आगे हैं. धार से बीजेपी की प्रत्याशी सावित्री ठाकुर 1 लाख 9 हजार 408 मतों से आगे हैं.
लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश इतिहास रचने जा रहा है. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस ने पिछली बार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में एक सीट जीती थी. छिंदवाड़ा की वो सीट भी इस बार कांग्रेस गंवाती नजर आ रही है.
इस लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से कांग्रेस को दो सीटों से बड़ी उम्मीदें थीं. पहली छिंदवाड़ा, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ उम्मीदवार थे. दूसरी राजगढ़ जहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान पर थे. चुनाव आयोग के मुताबिक छिंदवाड़ा से नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह भी पीछे चल रहे हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से बड़ी लीड बना ली है. बीजेपी नेता शिवराज सिंह 1 लाख 23 हजार 243 वोट से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा से है.